सोफिया हयात ने गुदवाया कपल टैटू
ABP News Bureau | 13 Nov 2017 12:33 PM (IST)
1
2
3
4
5
6
7
8
9
सोफिया को इंडस्ट्री की उन्हीं सेलिब्रिटीज़ की फेहरिस्त का हिस्सा माना जाता है जिसमें पूनम पांडे और राखी सावंत जैसी बी ग्रेड सेलिब्रिटीज़ शामिल हैं. हालांकि इंस्टा पर उन्होंने 175,000 फॉलोअर्स बटोर लिए हैं और यहीं वे हर धर्म के ऊपरवाले से लेकर हैलोवीन तक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आगे देखें क्या-क्या शेयर करती हैं सोफिया-
10
ये टैटू उन्होंने अपने दायें हाथ पर बनवाया है.
11
जी हां, सोफिया के पति के दायें बाजू पर ठीक वैसा ही टैटू है जैसा सोफिया के बाजू पर है. ऐसे टैटूज़ को कपल टैटू कहते हैं.
12
कभी मॉडल तो कभी नन बनकर लाइमलाइट लूटने वाली सोफिया हयात ने नया टैटू बनवाया है.
13
ख़ास बात ये है कि उन्होंने ये टैटू अकेले नहीं बनवाया बल्कि उन्होंने इसे कपल टैटू के फॉर्म में बनवाया है.