अर्से बाद बेहद उम्दा अंदाज़ में नज़र आईं ट्विंकल खन्ना
ABP News Bureau | 16 Jan 2018 10:15 AM (IST)
1
दरअसल ट्विंकल अब एक सेलिब्रिटी राइटर बन चुकी हैं और उनकी पिछली दो किताबें मार्केट में हिट रही हैं.
2
बाद में ट्विंकल को एक ऐसी फील्ड में सक्सेस मिली जिसमें सक्सेस की किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
3
लेकिन एक्टिंग में हाथ तंग होने की वजह से इनमें से उनकी कोई सी भी फिल्म नहीं चली.
4
उन्होंने मेला और बरसात जैसी करीब दर्जनभर फिल्में कीं.
5
एक दौर में उन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय में अपना हाथ आजमाया था.
6
आपको बता दें कि ट्विंकल सदाबहार एक्टर रहे राजेश खन्ना की बेटी हैं.
7
लंबे समय बाद ट्विंकल कुछ ऐसे अंदाज़ में नज़र आईं.
8
इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी.
9
उनकी ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे पीवीआर जुहू से बाहर निकल रही थीं.
10
तस्वीरों में हिंद सिनेमा के दिग्गज अदाकार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को देख सकते हैं.