बर्थडे मंथ में 42 की होने जा रहीं सुष्मिता ने साबित किया कि उम्र महज़ एक नंबर है
इस तस्वीर में आप जिसे देख रही हैं वो कोई युवा अभिनेत्री नहीं बल्कि 41 साल की पूर्व बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन हैं. बर्थडे मंथ यानी जन्मदिन का महीना सेलिब्रेट कर रहीं सुष्मिता ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये अहसास दिलाया है कि उम्र महज़ एक नंबर है. बताते चलें कि आने वाली 19 तारीख को ये पूर्व मिस वर्ल्ड 42 साल की हो जाएंगी.
उन्होंने आगे लिखा है कि अपनी व्यस्त यात्राओं से समय निकालकर उन्होंने अपनी बॉडी को उस हिसाब से शेप किया जैसा वे इसे 42 की उम्र में देखना चाहती हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी इतनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टा पर वे लगातार ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
उन्होंने आगे लिखा है कि जिन्हें लगता है कि ऐसा नहीं हो सकता उनके लिए वे इसे सरल रखेंगी और करती रहेंगी. वे आगे लिखती हैं कि अपने शरीर के साथ वे अपने नियम चलाएंगी.
पहली तस्वीर के लिए उन्होंने कैप्शन नहीं बल्कि लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कई बातें साझा की हैं. उन्होंने लिखा है कि फिटनेस पर काम जारी है. ये धीरे-धीरे चल रहा है लेकिन पुख्ता तरीके से चल रहा है.
उन्होंने आगे बड़ी प्रेरणादायक बात लिखते हुए बताया है कि हर बीतते साल के साथ उनके शरीर पर पड़ने वाले निशान और दागों को वे जमकर सेलिब्रेट करती हैं. उन्होंने लिखा है कि उनके शरीर पर पड़ा हर दाग उनके जीवन का हासिल है.
बताते चलें कि सुष्मिता को मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यूं किया और बीवी नंबर वन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं सुष्मिता इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वहां उन्होंने डेढ़ मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हासिल किए हैं. आगे देखें उनकी चंद और इंस्टाग्राम तस्वीरें-