कैमरे में कैद हुईं पति के साथ डिनर करके लौट रहीं सनी लियोनी
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी हमेशा ही अपने बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उनकी और उनके पति की ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे मुंबई के एक चाइनीज़ रेस्टोरेंट से डिनर करके वापस लौट रहे थे.
फिल्म रईस के गाने 'लैला ओ लैला' में अभिनेता शाहरुख खान के साथ दिख चुकीं सनी का कहना है कि किसी भी अन्य कलाकार की तरह उनकी भी ख्वाहिश सलमान खान और आमिर खान के साथ भी काम करने की है.
'जिस्म-2', 'जैकपॉट', और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सनी लियोनी ने कुछ समय पहले बताया था कि वो अब भी अच्छा काम पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
कुछ दिनों पहले ही सनी ने कहा था कि कि उन्हें अपने पति और अपनी टीम पर गर्व है.
सिर्फ शूटिंग ही नहीं सनी के पति डेनियल फिल्मों की स्क्रिप्ट को सेलेक्ट करने में भी उनका सहयोग करते हैं.
'एमटीवी स्प्लिट्स विला' की शूटिंग पर अक्सर ही उनके पति डेनियल भी उनके साथ रहते हैं.
बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों 'एमटीवी स्प्लिट्स विला' की शूटिंग कर रही हैं.
जैसा की सनी की मौजूदगी में अक्सर होता है, वहां मौजूद सारे कैमरामैन उनपर टूट पड़े.
हमेशा की तरह इस दौरान भी सनी और उनके पति काफी स्टाइलिश लग रहे थे.