इमोशनल सेक्स पर सोफिया ने दिया दंग करने वाला बयान
ऐसे ही एक और पोस्ट में वे लिखती हैं कि जब कोई अपने प्यार को छूता है तब उसे पूरे एहसास से भरा होना चाहिए. कोई बिना एहसास से भरे अपनी प्रेयसी के जिस्म को कैसे महसूस कर सकता है.
वे अपने पति के साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. वे धर्म से लेकर सेक्स तक पर अपना ओपिनियन रखती रहती हैं.
हाल में एक तस्वीर के सहारे उन्होंने लिखा कि वैसा सेक्स जिसमें इमोशन शामिल होता है, वो बोरिंग और ऐसा सेक्स लगता है जो मशीनें कर रही हों. वे आगे लिखती हैं कि इमोशनल सेक्स में ऐसा लगता है मानो दो रोबोट एक दूसरे से संबंध बना रहे हों. इसमें वो मज़ा नहीं होता, इससे चरमसुख प्राप्त नहीं होता.
हालांकि इंस्टा पर उन्होंने 176,000 फॉलोअर्स बटोर लिए हैं और यहीं वे हर धर्म के ऊपरवाले से लेकर हैलोवीन तक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आगे देखें क्या-क्या शेयर करती हैं सोफिया-
सोफिया को इंडस्ट्री की उन्हीं सेलिब्रिटीज़ की फेहरिस्त का हिस्सा माना जाता है जिसमें पूनम पांडे और राखी सावंत जैसी बी ग्रेड सेलिब्रिटीज़ शामिल हैं.
इन सबके लिए वे फ़ोटो अपलोड करने वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं.
एक समय मॉडलिंग छोड़ नन बनी सोफिया ने कहा था कि वे कभी शादी नहीं करेंगी लेकिन फिर वे पलट गईं.
कभी मॉडल तो कभी नन बनकर लाइमलाइट लूटने वाली सोफिया हयात ने इसके लिए अब सेक्स पर बयान देने का रास्ता अख्तियार किया है.