मुंबई से आई ताज़ा तस्वीरों में अबराम को कैमरे से बचाते दिखे शाहरुख!
ABP News Bureau | 13 May 2017 02:12 PM (IST)
1
तस्वीरों में आप किंग ऑफ रोमैंस शाहरुख ख़ान को देख सकते हैं.
2
अमूमन शाहरुख अबराम को मीडिया की लाइमलाइट में बनाए रखते हैं.
3
वहीं आपको जानकारी हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर अबराम की इसी उम्र में अपने भाई-बहन से तगड़ी फॉलोइंग है.
4
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहरुख ने कैसे अबराम को ज़ोर से गले लगा रखा है.
5
लेकिन इन तस्वीरों में दिखा कि वे कैमरे से अबराम को बचाते दिखे.
6
बीते समय में उनके तीनों बच्चों में अबराम ही उनके साथ सबसे ज़्यादा दिखे हैं.
7
कई मौकों पर उन्होंने इस प्यार को जगजाहिर किया है.
8
बताते चलें कि अबराम से शहरुख बेहद प्यार करते हैं.
9
शाहरुख के साथ आप उनके सबसे छोटे बेटे अबराम को देख सकते हैं.