सपना पब्बी की देसी अंदाज़ा वाली इन तस्वीरों का दीवाना हो उठा है इंस्टाग्राम
वहीं वे इस प्लेटफॉर्म पर 700 से अधिक लोगों को फॉलो करती हैं.
बताते चलें कि टेलीविजन सीरिज ’24’ में सपना ने अनिल कपूर की बेटी का किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि इंस्टा पर उन्हें 235,000 लोग फॉलो करते हैं.
तस्वीरों में आप अनिल कपूर की टीवी सीरीज़ 24 और बेहद सफल वेब सीरीज़ द ट्रिप की हॉट अदाकारा सपना पब्बी को देख सकते हैं.
यहां उन्होंने 1100 से ऊपर तस्वीरें शेयर की हैं.
सपना पब्बी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं इन्होंने अपना डेब्यू अनिल कपूर की भारतीय टेलीविजन सीरीज़ '24' में 'किरण राठौड़' के रूप में किया.
उन्होंने अपनी आग लगाती ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
2015 में रिलीज हुई फिल्म खामोशियां में उन्होंने बेहद हॉट सीन दिए थे जिसे लेकर उन्होंने खासी सुर्खियां बटोरी थीं.
जैसा की आप देख सकते हैं, अपने देसी हॉट लुक में वे कहर ढहा रही हैं.
तस्वीरों वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वे बेहद एक्टिव हैं.
फिल्मों और टीवी के अलावा, वह वूट के वेब-सीरीज़ 'द ट्रिप' में देखी गई थीं.