ट्रिप की नॉस्टैलजिया में डूबीं सलोनी चोपड़ा, यादों से भरी तस्वीरों से रंग दिया इंस्टाग्राम!
इस ट्रिप को वे बेहद मिस कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कई पोस्ट, हैशटैग्स और तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.
सलोनी ने अपनी इंस्टाग्राम टाइमलाइन को ट्रिप की नॉस्टैलजिया वाली तस्वीरों से पाट दिया है.
ये नॉस्टैलजिक तस्वीरें उनकी कंबोडिया ट्रिप की हैं. ये जानकारी उन्होंने कैप्शन में दी है.
वे लगातार हॉलीडेज़ की तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट करती रहती हैं.
बताते चलें कि पहली झलक में सलोनी बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ सी दिखती हैं लेकिन ये भी बता दें कि असल ज़िंदगी में दोनों का एक-दूसरे से दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
बताते चलें कि वे संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती में भी नज़र आएंगी.
देखें सलोनी की चंद और इंस्टा तस्वीरें
बताते चलें कि पहली झलक में सलोनी बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ सी दिखती हैं लेकिन ये भी बता दें कि असल ज़िंदगी में दोनों का एक-दूसरे से दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
इस फिल्म में दिग्गज अदाकारा दीपिका पदुकोण लीड रोल में हैं,
इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस माध्यम पर वे कितनी एक्टिव हैं.
ये लिखे जाने तक सलोनी ने इंस्टा पर 3,161 तस्वीरें पोस्ट की हैं.
सलोनी को एमटीवी के एक सीरियल गर्ल्स ऑन टॉप के लिए जाना जाता है.
वे अक्सर अपने लंबे इंस्टा पोस्ट्स में फेमिनिज़्म (नारीवादी) और समानता की बातें करती हैं.
वो उन चंद सेलिब्रिटीज़ में शामिल है जो अक्सर उन मुद्दों पर लिखते हैं जो अनछुए हैं.
बताते चलें कि इंस्टा पर उनके 220,000 फॉलोअर्स हैं.
तस्वीरों में आप इंस्टा सेंसेशन सलोनी चोपड़ा को देख सकते हैं.