फिल्म के प्रीमियर में रेड गाउन में पहुंचीं रिहाना को देख थम गई सबकी निगाहें
ABP News Bureau | 25 Jul 2017 09:33 AM (IST)
1
2
3
एक तरफ जहां इंस्टा पर उनके 58.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं ट्विटर पर उन्हें 75.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. देखें उनकी चंद और तस्वीरें
4
तस्वीरों में आप दिग्गज अमेरिका पॉप स्टार रिहाना को देख सकते हैं.
5
उनकी दीवानगी के आलम का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस में उनकी गज़ब की दीवानगी है.
6
जस्टिन बीबर, सेलेना गोमज़ और केटी पेरी जैसे सिंगर्स के लीग में रिहाना का नाम भी शामिल है.
7
29 साल की रिहाना के गानों को अमेरिका समेत दुनियाभर में पसंद किया जाता है.
8
रेड गाउन में इसे अटेंड करने पहुंचीं रिहाना ने कैमरे के सामने जमकर पोज़ किया.
9
हॉलीवुड फिल्म 'Valerian and the City of a Thousand Planets' का ये प्रीमियर लंदन में हुआ.
10
रिहाना की ये तस्वीरें एक फिल्म की प्रीमियर के दौरान ली गईं.