रिहाना के फेस्टिवल लुक का दीवाना हुआ इंस्टाग्राम!
एक तरफ जहां इंस्टा पर उनके 55 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं तो वहीं ट्विटर पर उन्हें 75.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
उनकी दीवानगी के आलम का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस में उनकी गज़ब की दीवानगी है.
जस्टिन बीबर, सेलेना गोमज़ और केटी पेरी जैसे सिंगर्स के लीग में रिहाना का नाम भी शामिल है.
29 साल की रिहाना के गानों को अमेरिका समेत दुनियाभर में पसंद किया जाता है.
रेड गाउन में इसे अटेंड करने पहुंचीं रिहाना ने कैमरे के सामने जमकर पोज़ किया.
ये तस्वीरें हॉलीवुड फिल्म 'Valerian and the City of a Thousand Planets' की प्रीमियर के दौरान ली गईं, प्रीमियर लंदन में हुआ था.
इससे इतर अभी हाल ही में रिहाना की ये तस्वीरें एक फिल्म की प्रीमियर के दौरान ली गईं.
उन्होंने अपने फैंस को टीज़ करते हुए अपनी नई हेयरस्टाइल और उम्दा ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट इंस्टा पर पोस्ट की.
फसल कटाई के दौरान बारबडोस में मनाए जाने वाले त्योहार के लिए दिग्गज अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने ये ड्रेस पहनी. उन्होंने जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो पहले से उनके दीवाने उनके फैंस पागल हो उठे.
लेकिन शनिवार को मिली पहली झलक के बाद का पूरा रूप उन्हें सोमवार को ही देखने को मिला. रिहाना की दीवानगी के अलाम का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टा पर उनके 55 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
29 साल की रिहाना की पहली झलक जब इंस्टा पर आई तो लोग बाकी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतज़ार करने के मूड में नहीं थे.