बेवॉच के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा अपना जलवा
प्रियंका को फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसके रिव्यूज़ में वाहवाही मिल चुकी है.
Priyanka-Chopra-13 इसके डायलॉग डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखे हैं.
बता दें कि ‘बेवॉच’ 1990 के मशहूर टीवी धारावाहिक का संस्करण है. प्रियंका ने जहां अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के लिए वाहवाही लूटी है, वहीं अब वह इस फिल्म में नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार हैं. ‘हॉरिबल बॉसेस’ से नामी फिल्म डायरेक्टर सेठ गॉर्डन फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं
प्रियंका की ये तस्वीरें इटरनेट पर छाई हुई हैं.
प्रमोशन के दौरान उनके साथ WWE के स्टार और फिल्म के लीड द रॉक (Dwayne Johnson) भी नज़र आए.
भारत में फिल्म दो जून को रिलीज़ होने वाली है.
ये तस्वीरें उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन की हैं.
मेट गाला की बात हो या फिर फिल्म का प्रमोशन हो प्रियंका लगातार अपने हॉटनेस का कहर बरपाए जा रही हैं.