देसी हो बेपरवाह, हर लुक में उम्दा दिखती हैं निधि अग्रवाल
ABP News Bureau | 25 Jan 2018 09:42 AM (IST)
1
इंस्टाग्राम जैसे बेहद पाप्युलर तस्वीरों वाली साइट पर उन्हें 995,000 लोग फॉलो करते हैं.
2
ये भी बताते चलें कि बेंगलुरु की निधि मॉडल, अदाकारा होने के साथ-साथ ट्रेन्ड बैले डांसर भी हैं.
3
इसी से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ किया.
4
बताते चलें कि फिल्म मुन्ना माइकल, निधि की डेब्यू फिल्म है.
5
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आईं निधी इस तस्वीर में जिम के लिए पहुंची हैं और जैसा की आप देख सकते हैं कि इस दौरान वे काफी अच्छी लग रही हैं.
6
जैसा की आप देख सकते हैं, निधि अपनी एक एक तस्वीर में आग लगा रही हैं.
7
उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों पर अपनी जान लुटाते हैं.
8
तस्वीरों में उनके देसी से बेपरवाह तक हर लुक शामिल है.
9
उन्होंने अपनी ये मादक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
10
तस्वीरों में आप हिंदी फिल्मों की अदाकारा निधि अग्रवाल को देख सकते हैं.