नेहा धूपिया ने Vogue के लिए कराया साल का पहला फ़ोटोशूट, देखें तस्वीरें
नेहा ने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'मिन्नारमन' से की थी.
उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार भी निभाया हैं जिनमें 'चुप-चुप के', 'सिंह इस किंग', 'मिथ्या' जैसी फिल्में शामिल हैं.
हिंदी सिनेमा की अदाकारा नेहा धूपिया ने फैशन मैग्ज़ीन वोग के लिए साल का पहला फोटोशूट करवाया.
वे अपनी हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
बॉलीवुड को नेहा धूपिया अपने जीवन के 15 साल दे चुकी हैं.
नेहा सिख परिवार से आती हैं लेकिन उनका जन्म केरल के कोच्चि में हुआ.
नेहा धूपिया रियलटी शो 'रोडीज़' में गैंग लीडर की भूमिका निभा चुकी हैं.
उन्होंने हिंदी फिल्मों की शुरुआत 'कयामत- सिटी अंडर थ्रेट' से की जिसके बाद 2005 में उन्होंने 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्म की. इस अडल्ट कॉमेडी फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब कमाई की.
आपको बता दें कि नेहा धूपिया ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था.
इंस्टाग्राम पर नेहा के एक मिलियन यानी 10 लाख और फेसबुक पेज पर चार मिलियन यानी 40 लाख फॉलोअर्स हैं.