जानें कैसे साल 2018 में इंस्टा सेंसेशन बन गईं मॉडल नतालिया कौर
ABP News Bureau | 09 Jan 2018 04:36 PM (IST)
1
वे एक ब्राजलियिन मॉडल रही हैं.
2
भारत में उनकी पहली साउथ फिल्म 'डिपार्टमेंट' थी जिसमें उन्होंने आइटम नंबर किया था.
3
आपको बता दें कि उन्हें पुर्तगाली और हिंदी में बहुत अच्छे से आती है.
4
उन्होंने फिल्म करियर की शुरुआत 'Dev Son of Mudde Gowda' से की. इस फिल्म के निर्माता इंद्रजीत लंकेश हैं.
5
14 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. वे ओपेरा सिंगर भी रही हैं.
6
नका जन्म साल 1990 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुआ था. उनकी मां पुतर्गाल की हैं.
7
तस्वीरों में आप इंस्टाग्रैमर नतालिया कौर को देख सकते हैं. अपनी तस्वीरों की वजह से साल 2017 में वे इंस्टा क्वीन बन गई हैं.
8
आपको बता दें कि अपनी उपलब्धियों के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं.
9
उनकी तस्वीरों के कहर का आलम ये है कि इंस्टा पर उन्हें दनादन फॉलोअर्स मिल रहे हैं.