आर्ट शो में मीरा राजपूत की मौजूदगी चुरा ले गई सारी लाइमलाइट
तस्वीरों में आप शहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को देख सकते हैं.
मीरा आजकल अक्सर अकेले ही नज़र आती हैं. उनके अकेले होने की वजह है कि शाहिद फिलहाल फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया था. उस समय मीरा का वजन काफी बढ़ गया था. लेकिन अब मीरा ने अपना वजन घटा लिया है.
जिम से लेकर आउटिंग तक दोनों अक्सर साथ नज़र आते हैं.
दोनों का शादी शुदा जीवन काफी अच्छा चल रहा है.
मीरा ने ये टैटू अपने बायें कंधे पर बनवा रखा है.
बताते चलें कि मीरा ने एक हॉट टैटू बनवा रखा है और अक्सर आउटिंग्स के दौरान उनका ये टैटू साफ दिखाई देता है.
बीते दिनों मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया जिससे शाहिद की फैमिली में खुशी का माहौल है.
फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मीरा राजपूत से शादी कर ली.
करीना कपूर ख़ान से ब्रेकअप के लंबे समय बाद तक शाहिद सिंगल रहे.
बताते चलें कि मीर राजपूत और बॉलीवुड अदाकारा शाहिद कपूर 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.
मीरा ने इस दौरान ब्लैक टॉप, यलो जैकेट और ट्राउज़र पहन रखा था.
इसी दौरान उनकी ये तस्वीरें ले ली गईं.
मीरा यहां एक आर्ट शो के लिए ऑर्गेनाइज़ किए गए लंच में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से आई हैं.