यूएस ओपन के चौथे दौर से बाहर हुईं मारिया ने इंस्टा पर शेयर की शूट की तस्वीर!
ड्रग्स के सेवन की दोषी पाए जाने के बाद उनपर पहले तो 2 सालों का बैन लगया गया था.
लेकिन बाद में इस बैन को घटाकर 15 महीनों का कर दिया गया था.
यहां से आग देखें उनकी चुनिंदा इंस्टाग्राम तस्वीरें
डोपिंग की दोषी पाए जाने के बाद बैन की वजह से शारापोवा के साथ ऐसा किया गया था.
शारापोवा को टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने अपनी विश्व रैंकिंग से हटा दिया था.
इस बैन की वजह से शारापोवा 2016 में हुए रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाईं.
29 साल की शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल 1987 को हुआ था.
बीते दिनों वे हवाई में अपना हॉलीडे एंजॉय कर रही थीं. Graceful ???????????? A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on Jul 9, 2017 at 3:12pm PDT
डोपिंग का दोषी साबित होने के बाद कोर्ट से लंबे समय तक बाहर रहीं टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के लिए यूएस ओपन ठीक-ठीक रहा. मारिया ज़ोरदार वापसी नहीं कर पाईं. वे चौथे राउंड से बाहर हो गईं. लेकिन समय मिलते ही उन्होंने अपने शूट की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है.