लीक हुई किम कर्दाशियां की इस बहन के प्रेम जीवन से जुड़ी ये बड़ी ख़बर
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार एक सूत्र ने कहा, वे डेटिंग कर रहे हैं और ब्लेक ने केंडल को अपनी प्रेमिका बनाने की हर संभव कोशिश की है, लेकिन केंडल उनसे दूरी बनाकर रखे हुए हैं क्योंकि उन्हें पता कि उनके पास काफी काम है और वह व्यस्त हैं.
मॉडल-रियेलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर कथित तौर पर बास्केटबॉल प्लेयर ब्लेक ग्रिफिन के साथ अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं.
उन्होंने कहा, वह केंडल को बेहद पसंद करते हैं. केंडल को भी लगता है कि वह मजाकिया हैं और साथ ही कूल और सेक्सी भी हैं. केंडल को लगता है कि ग्रिफिन में एक खास आकर्षण है.
बताते चलें कि केंडल अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां की बहन हैं. आगे देखें 83 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाली केंडल की इंस्टा तस्वीरें-
सूत्र ने कहा, लेकिन वह हमेशा काम और यात्रा में व्यस्त रहती हैं और जानती हैं कि वह इस रिश्ते को गंभीरता से नहीं निभा सकतीं, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से ग्रिफिन के साथ डेटिंग में मजा आ रहा है.