F.I.R की 'चंद्रमुखी चौटाला' कुछ इस अंदाज में मना रही हैं गोवा में छुट्टियां, देखें तस्वीरें...
कविता ने साल 2015 में आए रियलटी शो 'झलक दिखला जा' में कंटेस्टेंट के रुप में हिस्सा लिया था.
शादी के बाद कविता अपने पति के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
कविता कौशिक टीवी में आखिर बार सब टीवी के शो एफआईआर में एक कॉप का रोल अदा करते दिखी थीं.
उन्होंने सोशल मीडिया में सभी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्होनें अपनी बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट की है.
कविता इस तस्वीर में योग करती नज़र आ रही है. योग के इस आसन को चक्रासन कहा जाता है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने 'अपने से प्यार करो, अपनी कमजोरियों से लड़ो, कोई फोटोशॉप नहीं, झूठ ना बोलो' जैसी बातें लिख कर शेयर किया है.
यहां वे अपने पति के साथ तस्वीरें खिंचवा कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.
कविता कौशिक ने पिछले साल 27 जनवरी को अपने बेहद खास दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की थी.