एक तरफ जहां बाकी सेलिब्रिटीज़ को है यंग दिखने का शौक वहीं यंग नहीं दिखना चाहतीं फिशर
ABP News Bureau | 06 Dec 2017 02:16 PM (IST)
1
हैरत में डालने वाली बात ये है कि इस दौर की सेलिब्रिटी होकर भी वे जिम नहीं जातीं.
2
उन्होंने कहा, मैं बहुत-सारा पानी पीती हूं. ये तय करती हूं कि रात में सात घंटे की नींद लूं और हेल्दी फूड लूं.
3
वे आगे कहती हैं, मैं युवा दिखना नहीं चाहती. मैं अपनी उम्र के हिसाब से सही दिखना चाहती हूं. इस समझ ने मेरा जीवन बहुत आसान बना दिया है. वह खुद को हाइड्रेटेड रखती हैं, पूरी रात सोती हैं और हेल्दी फूड लेती हैं.
4
फिशर ने कहा, मैने इसके लिए प्रयास छोड़ दिया है और मैने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को दिल से स्वीकार करने का फैसला किया है.
5
अभिनेत्री इस्ला फिशर युवा नहीं दिखना चाहती. उनका कहना है कि उनकी उम्र (41 साल) जितनी है, वह उतनी ही उम्र की दिखने में खुश हैं.