हैले बेरी ने इंस्टाग्राम पर फैलाई अपनी हॉटनेस की आग!
ABP News Bureau | 14 Sep 2017 02:51 PM (IST)
1
Soaring over Toronto for TIFF #KingsMovie #TIFF17 A post shared by Halle Berry (@halleberry) on Sep 13, 2017 at 2:57pm PDT
2
पांच दशक से अधिक का सफल जीवन जीने वाली हैले अबतक 40 फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
3
हैले को Catwoman और Swordfish जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
4
इससे पहले हालांकि उनके स्टाफ की तरफ से भी इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया था.
5
बताते चलें कि वे दो बच्चों की मां हैं.
6
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की अफवाहों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ज़्यादा खाना खाने के बाद उनका पेट फूल गया था.
7
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों पर विराम लगाया.
8
51 साल की दिग्गज हॉलीवुड अदाकारा हैले बेरी ने अपनी ये बेहद हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.