सुज़ैन ख़ान की बहन फरहा ने इंस्टा पर पोस्ट की आग लगाती तस्वीरें
ABP News Bureau | 26 Dec 2017 11:33 AM (IST)
1
आपको बता दें कि फरहा सेलिब्रिटीज़ के बीच काफी मशहूर हैं.
2
उन्होंने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं.
3
तस्वीरों में आप डिज़ायनर फरहा ख़ान अली को देख सकते हैं.
4
आपको बता दें कि उनकी शादी फेमस डीजे अकील से साल 1999 में हुई थी.
5
इस प्लेटफॉर्म पर वे काफी एक्टिव हैं और इसे लिख जाने तक उन्होंने वहां 6000 से ऊपर तस्वीरें अपलोड की हैं.
6
तस्वीरों वाली साइट इंस्टाग्राम पर उनके 269,000 फॉलोअर्स हैं.
7
47 साल की उम्र में भी फरहा ने गज़ब की हॉटनेस मेंटन की है.
8
आपको बता दें कि फरहा सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.
9
उन्हें ऋतिक की पत्नी सुज़ैन ख़ान की बहन के तौर पर भी पहचाना जा सकता है.