इशा गुप्ता ने फिर बरपाया हॉटनेस का कहर!
ABP News Bureau | 16 Jun 2017 01:50 PM (IST)
1
तस्वीरों में आप बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता को देख सकते हैं.
2
3
4
वैसे यहां से आगे की दो और ताज़ा तस्वीरें इशा ने इंस्टा पर पोस्ट की हैं.
5
31 की ईशा नई दिल्ली से हैं और अभी उनकी चर्चा उनकी लगातार आ रहीं तस्वीर की वजह से हो रही है.
6
एक तो ये तस्वीर है जो उनकी चर्चा का विषय बनी हुई थी. इसमें उन्होंने अपनी टोन्ड टमी के अलावा अपने बेहद निजी बॉडी पार्ट पर बने टैटू की तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.
7
इशा को उनकी रुस्तम, जन्नत 2 और राज 3 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
8
डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स वाली इंस्टा गर्ल ईशा की आने वाली फिल्म का नाम बादशाहो है.
9
स्टार सटडेड इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज़ के अलावा विद्युत जामवाल भी हैं.