बेस्ट फ्रेंड की बैचलरेट में जमकर मस्ती कर रही हैं एली अवराम
उन्होंने आगे बताया है कि वे ग्रीस में हैं और स्कूल के समय से उनकी सबसे अच्छी दोस्त रही Tubaa के शादी के पहले जमकर एंजॉय कर रही हैं.
उन्होंने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर ये तस्वीरें पोस्ट करके जानकारी दी है कि वे अपनी बेस्टफ्रेंड की बैचलरेट पार्टी में जमकर मस्ती कर रही हैं.
तस्वीरों में आप सलमान ख़ान के फेवरेट बताई जाने वाली एली अवराम को देख सकते हैं.
यहां से आगे देखें उनकी चंद और तस्वीरें-
ढेर सारे हैशटैग्स के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि ये वे जमकर इस ट्रिप का आंनद उठा रही हैं.
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बूमरैंग वीडियोज़ भी पोस्ट किए हैं- • WOOP WOOP • ???????? . . . #bachelorette #pool #party #sun #tan #fun #bikini #swimwear #girl #girlsjustwannahavefun #greece #athens #summer #happydays #love #kiss #woopwoop #baywatch A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram) on Sep 29, 2017 at 7:20am PDT
उन्होंने ये लेटेस्ट तस्वीर जैसे ही इंस्टा पर पोस्ट की, उनके फैंस के बीच धमाल मच गया.