विवादों के बीच एयरपोर्ट से हंसते-मुस्कुराते निकलीं 'पद्मावती'
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया है. उम्मीद है कि फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो जाएगी.
ताज़ा प्रकरण में फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
विवाद तब शुरू हुआ था जब राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली करणी सेना ने फिल्म के डायरेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था.
फिल्म शुरू से ही विवादों में चल रही है.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली महारानी पर बनी इस फिल्म ने एक समाज विशेष की भावनाएं आहत कर दी हैं.
बताते चलें कि एक दिसंबर को रिलीज़ होने को तैयार उनकी फिल्म पद्मावती को लेकर भारी विवाद चल रहा है.
एयरपोर्ट ने निकलने के दौरान दीपिका काफी खुश नज़र आईं.
इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स वियर पहन रखा था.
उनकी ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं.
तस्वीरों में आप पद्मावती की अदाकारा दीपिका पदुकोण को देख सकते हैं.