थमने का नाम नहीं ले रहा दीपिका की हॉटनेस का कहर, कुछ ऐसे दे रही हैं गर्मी को मात!
ताज़ा तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपिका कैसे गर्मी से निजात पाने के लिए अपनी ड्रेसिंग सेंस का एक नया मिक्स तैयार कर रही हैं. इस तस्वीर में वे इतनी हॉट लग रही हैं कि किसी का भी दिल उनपर आ जाए.
वहीं उनकी एक और ताज़ा तस्वीर उनकी स्टाइलिस्ट शालीना ने पोस्ट की है. इसमें भी आप देख सकते हैं कि नाइकी के स्पोर्ट्स आउटफिट में दीपिका कहर बरपा रही हैं.
देखें कुछ और तस्वीरें
ये बहुत बड़ी बात है कि सर्वे के ग्लोबल होने के बावजूद दीपिका पादुकोण को 'मैक्सिम हॉट- 100' की लिस्ट में सबसे खूबसूरत महिला होने का ख़िताब मिला.
इस बेहद फेमस मैगज़ीन ने ये रैंकिंग ग्लोबल ऑडियंस के बीच किए गए सर्वे के आधार पर जारी की है.
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस लिस्ट में एमा स्टोन, डकोटा जॉनसन, केंडल जेनर जैसी हस्तियां शामिल हैं.
हाल ही में इस इंटरनैशनल मेंस मैगजीन मैक्सिम ने एक फीचर में दुनियाभर की टॉप- 100 हॉट महिलाओं की लिस्ट जारी की.
बताते चलें कि हाल ही में किए गए मैक्सिम मैगज़ीन के सर्वे, मैक्सिम हॉट- 100 में दीपिका पादुकोण ने पहला स्थान हासिल किया है.