पति के साथ बर्थडे बैश में पहुंची बिपाशा बनीं महफिल की शान!
ये तस्वीरें एक बर्थ डे बैश की हैं. ये बर्थ डे रोहिणी अय्यर का था. रोहिणी रेनड्रॉप मीडिया की ओनर हैं. ये कंपनी मीडिया मैनेजमेंट का काम करती है. इनके बर्थ डे के मौके पर बिपाशा बसु भी पहुंचीं.
अपनी जिस्म और राज जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली ये अदाकारा महफिल की शान बन गईं.
इस दौरान बिपाशा ने ब्लू कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी थी.
तस्वीरों से साफ है कि शादी की लंबे समय बाद भी ये जोड़ा एक-दूसरे के साथ का जमकर आनंद उठा रहा है.
लेकिन शादीशुदा जोड़े ने ऐसी तमाम अटकलों को ख़ारिज किया है.
उनके रिश्ते के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
बताते चलें कि बिपाशा ने पिछले साल दो बार के तलाकशुदा करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी.
इस दौरान उनके साथ उनके पति करन सिंह ग्रोवर भी मौजूद थे.
Paparazzi तो जैसे उनपर टूट ही पड़े और लगातार उनपर कैमरे का फ्लैश चमकाते रहे.
2015 में हॉरर मूवी अलोन में नज़र आईं बिपाशा पर वहां मौजूद लोगों की निगाहें थम गईं.