भूमि ने Femina Magazine के लिए कराया फ़ोटोशूट
तस्वीरों में नज़र आ रही अदाकारा का नाम भूमि पेडनेकर है. भूमि ने अपना फिल्मी करियर फिल्म दम लगा के हाइशा से शुरू किया था. ये ताज़ा तस्वीरें उनके लेटेस्ट फ़ोटोशूट की हैं. ये शूट उन्होंने फेमिना मैगजीन के लिए कराया है.
कहते हैं ना कि इंसान चाह ले तो कुछ भी कर सकता है. लगतार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही भूमि ने अपने एक्सपेरिमेंट्स से ये बात साबित करके दिखाई है.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भूमि उनके अपोज़िट नज़र आने वाली हैं. वहीं उनकी पहली फिल्म के साथी रहे आयुष्मान खुराना के साथ वे सितंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म शुभ मंगल सावधान में नज़र आएंगी.
इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए बहुत कम न्यूकमर्स ऐसा रिस्क ले पाते हैं लेकिन भूमि ने ये रिस्क लिया और सफलता पाकर वापसे से वजन कम करके फिट हो गईं.
फिल्म में उन्होंने एक शादी-शुदा औरत का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें अपना वजन 30 कीलो तक बढ़ाना पड़ा था.
वेडिग टाइम्स के नाम से छपि मैगज़ीन के इस एडिशन के लिए भूमि ने खुद में आए बदलाव के बारे में बताया है. बताते चलें कि ज़ीरो साइज़ के लिए मरने वाली आज की इंडस्ट्री में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर भूमि पांडेकर ने दम लगा के हाइशा को चुना था.