कैमरे को देखकर खफा हुई अक्षय कुमार एंड फैमिली!
ABP News Bureau | 15 May 2017 02:29 PM (IST)
1
तस्वीरों में आप दिग्गज बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार के पूरे परिवार को देख सकते हैं.
2
कैमरा देखकर उन्होंने अपना चेहरा बना लिया और मुंह फेर लिया.
3
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि वे कैमरे को देखकर नराज़ से लग रहे हैं.
4
अक्सर आने वाली ताज़ा तस्वीरों में वे अपनी बेटी को कैमरे की नज़र से बाचते दिखते हैं.
5
अक्षय अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं और वे अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
6
वहीं इस तस्वीर में अक्षय अपनी बेटी नितारा को लिए हुए नज़र आ रहे हैं.
7
आरव तो बेहद असहज नज़र आए और ये बात आप साफ तस्वीरों में भी देख सकते हैं.
8
वहीं उनको परिवार भी अचनाक से दिखा कैमरे से काफी चिढ़ा हुआ नज़र आया.
9
वहीं उन्होंने अपने बेटे को भी मीडिया से दूर रखा है.
10
इस तस्वीर में आप अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव को देख सकते हैं.