लिंडसे लोहान ने इंस्टा पर तस्वीर पोस्ट करके जाहिर किया अपना 'प्यार'
लिंडसे इस्लाम धर्म की पढ़ाई भी कर चुकी हैं. जब वे इसकी पढ़ाई कर रही थीं तब उन्होंने बुर्किनी में फोटोशूट भी करवाई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. (Photo: Instagram)
आपको बता दें कि उनका आखिर अवॉर्ड साल 2014 में 'फैशन आइडल ऑफ द ईयर' मिला है. (Photo: Instagram)
उन्होंने साल 1998 में फिल्म 'द पैरेंट ट्रैप' से अपने करियर की शुरुआत की. (Photo: Instagram)
इससे पहले साल 2017 में फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 30 साल की अभिनेत्री 'चीज़ों को नया करने के दौर में हैं' और उन्होंने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के उद्देश्य से अपने पुराने पोस्टों को हटाने का निर्णय लिया है. (Photo: Instagram)
तस्वीरों में आप बॉलीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान को देख सकते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक हॉट फोटोशूट करवाया. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने Jungle Fever लिखा है जिससे उनका ऐसी जगह को लेकर प्रेम साफ जाहिर होता है. (Photo: Instagram)
लिंडसे एक बेहद अच्छी एक्टर, सिंगर, मॉडल और फैशन डिजाइनर भी है. (Photo: Instagram)
साल 2006 में लोहान को फिल्म 'हर्बी: फुली लोडेड' एक फेवरट मूवी एक्ट्रेस के लिए मुल चुका है. (Photo: Instagram)