सुरवीन चावला ने दिखाया अपनी खूबसूरती का जलवा, बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के रैंप पर आईं नजर
सुरवीन को हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के फैशन वीक में देखा गया था. बता दें जिस दौरान वह रैंप पर उतरीं सब की निगाहें उन पर जा कर टिक गईं.
एक बार फिर से सुरवीन लाइमलाइट में आ गई हैं, मगर इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका फैशन स्टाइल ट्रेंड में है.
इस बार कारण है सुरवीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें.
27 दिसंबर 2017 को सुरवीन ने अचानक से सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी शादी की गुड न्यूज़ को साझा किया. जिससे सभी काफी हैरान रह गए थे.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस फोटोशूट में सुरवीन काफी हॉट नजर आ रही हैं.
इवेंट में जाने से पहले सुरवीन ने एक फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं. सुरवीन की ये तस्वीरें भी पिछले दिनों काफी चर्चा में थी.
कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावल ने सभी को अपनी शादी की खबर सुनाकर हैरान कर दिया था.
इतना ही सुरवीन की ये तस्वीरें GQ Style Awards 2018 में जाते समय की हैं.