मेकओवर के बाद कुछ यूं नजर आ रही हैं सीरियल 'चिड़िया घर' की यह एक्ट्रेस
पिछले छह साल से इंडस्ट्री में काम रही टीवी एक्ट्रेस कुछ वक्त से ब्रेक पर थीं, इन दिनों में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से चेंज कर लिया है.
शफाक की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम
फोटो: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड, बॉलीवुड या फिर टीवी, हमारे एक्टर्स को किरदार के जरूरत के लिहाज से खुद का उस तरह ढालना पड़ता है. फिर चाहे किरदार की मांग के लिए खुद का वजन बढ़ाना पड़े या घटाना.
इन पुरानी तस्वीरों में शफाक अभी के लिहाज से ज्यादा हेल्दी नजर आ रही हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम
तस्वीरों में आप शफाक नाज को देख सकते हैं. एक्ट्रेस का ये लुक उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए है.
जी हां, टीवी एक्ट्रेस शफाक नाज जिन्हें 'चिड़िया घर', 'महाभारत', 'सपना बाबुल का-बिदाई' में उनके अहम किरदारों से फेम हासिल है... उन्होंने पूरी तरह से अपना मेकओवर करा लिया है.
बी-टाउन में हाल के दिन में एक ऐसी ही एक्ट्रेस चर्चाओं में हैं जिन्होंने अपनी आने वाले किरदार के लिए 13 किलो वजन कम किया है.