ऐसे खूबसूरत अंदाज में रैंप पर उतरीं करिश्मा तन्ना कि उन्हें देख टिक गई सभी की निगाहें
'बिग बॉस' के सीजन 8 में नजर आईं मॉडल करिश्मा तन्ना बीते दिनों मुंबई में एक फैशन वीक के दौरान रैंप पर नजर आईं.
बता दें करिश्मा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं हैं. बिग बॉस के घर में करिश्मा और एक्टर उपेन पटेल के नजदीकियों के किस्से मशहूर थे.
व्हाइट कलर के बैकग्राउंड के अंदर फूल बने हुए गाउन में करिश्मा तन्ना काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस के घर से ही रिलेशनशिप में आए. बाद में दोनों के बीच तल्खियां गहराने लगीं और दोनों अलग हो गए.
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2018 में 1 अप्रैल को रैंप पर नजर आईं करिश्मा तन्ना का अंदाज़ उस वक्त सबसे जुदा था.
बिग बॉस के अलावा करिश्मा डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुकी हैं.
करिश्मा के फिल्मी करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में एक कन्नड़ और तीन हिन्दी फिल्म सहित चार फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं.
जिस दौरान वह रैंप पर उतरीं वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें करिश्मा के ऊपर आ कर टिक गईं.
बता दें बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान करिश्मा फैशन डिजाइनर आकृति की तरफ से डिजाइन किए हुए ड्रेस में नजर आई थीं.