तस्वीरों - पूल के किनारे बिकिनी में नजर आईं करिश्मा शर्मा
करिश्मा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया तस्वीरों को पोस्ट किया है इस पोस्ट में वह टू-पिस बिकिनी में पूल के किनारे मस्ती करती हुई नजर आईं.
करिश्मा की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
करिश्मा बॉलीवुड की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में 'टीना' का किरदान निभा चुकी हैं.
करिश्मा को जी टीवी के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में 'पिया' के किरदार से फेम मिला.
बता दें करिश्मा सोनी टीवी, जी टीवी, चैनल वी, स्टार प्लस के कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में करिश्मा ने 'रैना' का किरदार निभाया था जो 'इशिता' के भाई 'बाला' से प्यार करती थी.
करिश्मा टीवी के अलावा एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'रागिनि एमएमएस रिटर्न्स' का भी हिस्सा हैं. इस वेब सीरीज में भी उनके हॉट अवतार को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं.
तस्वीरों में आप करिश्मा शर्मा के 'पूल मोमेंट' को देख सकते हैं जिन्हें वह खूब एंजॉय कर रही हैं.
देखें करिश्मा पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
करिश्मा ने इन तस्वीरों को फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर के स्टोरी मोमेंट के जरिए अपने फैंस के बीच शेयर किया है.
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'रैना' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की हॉट तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
इतना ही नहीं करिश्मा अपने नए फोटोशूट से इंटरनेट पर इन दिनों राज कर रही हैं.