इंडियन किम कार्दशियां कही जाने वाली गिजेल ठकराल ने बीच के किनारे बिखेरा बोल्डनेस का जलवा
अपनी इस तस्वीर की बाद चर्चा में आईं गिजेल एक बार फिर से अपनी हासिया तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं गिजेल टू-पिस बिकिनी में पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.
रियलिटी शो में नजर आने के बाद गिजेल एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' और 'क्या कूल हैं हम 3' में नजर आई थीं.
फोटो: इंस्टाग्राम
गिजेल की सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से ली गई हैं.
गिजेल की हाल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायलर हो रही हैं. फैंस उनकी इन सभी तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट लगातार अपने बोल्डनेस के जवलों को इंस्टाग्राम पर बिखेरती नजर आती हैं.
गिजेल की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स 'मॉडर्न मंदाकिनी' और 'न्यू जनरेशन मंदाकिनी' जैसे कमेंट कर रह हैं. सोशल मीडिया पर गिजेल की ये तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है.
गिजेल ठकराल को किंगफीशर की कैलेंडर गर्ल होने के कारण भी दुनिया भर में जाना जाता है.
गिजेल ठकराल को उनकी हॉट फीगर और बोल्डनेस के कारण इंडियन किम कार्दशियां भी कहा जाता है.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट गिजेल ठकराल को उनकी बोल्ड और बिंदास इमेज से जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने सफेद साड़ी में एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.