'क्या सुपर कूल हैं हम' की अदाकारा ने कराया ये पूल-साइड फोटोशूट
हाल ही में फेमिना मिस इंडिया साराह जेन डियास ने एक हॉट फोटोशूट कराया है. इसी फोटो को उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया. बता दें कि उन्होंने 21 साल की उम्र में ही चैनल वी के 'हंट टीवी शो' को होस्ट किया था.
डियास जल्द ब्रिटिश फिल्म 'वॉयसरॉय हॉउस' में दिखने वाली हैं.
इसके बाद तो उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई. जिसमें उन्हें 'ओ तेरी', 'जुबान' जैसी फिल्में करने को मिली.
वहीं डियास ने साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' में रितेश देशमुख के अपोजिट काम किया था.
इसके बाद ही साल 2007 में उन्होंने मिस फेमिना इंडिया का खिताब भी जीता.
फिर साल 2006 में डियास को ऑस्ट्रेलिया के म्यूजिक वीडियो 'Never Let You Go' में बतौर एक्ट्रेस रोल प्ले किया था.
डियास ने साल 2010 में तमिल फिल्म 'Theeradha Vilaiyattu Pillai' में विशाल कृष्णा के साथ फिल्मी दुनिया में दस्तक दी.
आपको बता दें कि डियास एक बेहतरीन वीजे, होस्ट और एक्टर हैं.
इसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधत्व भी किया लेकिन कोई स्थान पाने में नाकामयाब रहीं.