समर ड्रेस में कूल लग रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
हाल ही में मलाइका अरोड़ा खान समर ड्रेस में मुंबई के एक सैलून में जाते स्पॉच की गई. जहां वो अपनी रेंज रोवर कार से पहुंची वहां वो शॉर्टस में पहले के तरह ही फिट दिख रही थीं. इससे पहले जब भी मलाइका को देखा गया तब वो पार्टियों में दिखीं. वो कुछ दिन पहले ही ईस्टर-डे के मौके पर करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा के साथ अभिनेता संजय कपूर के घर पर पार्टी करती नजर आईं थीं.
मलाइका ने टीवी चैनल एमटीवी से करियर का आगाज किया जो आगे फिल्मों में बदल गया.
फिर वो अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मुंबई के ही चेंबूर में जा बसी थीं साथ ही उन्होंने चैंबूर से ही पढ़ाई पूरी की.
मलाइका के जीवन की सबसे दुखद घटना तब घटी थी जब वो महज 11 साल की थी. उस दौरान उनके माता-पिता के बीच डायवोर्स हो गया था.
मलाइका एक मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और बेहद अच्छी एक्ट्रेस हैं.
यह रिश्ता करीब 18 साल चला और फिर साल 2016 में जाकर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से साल 1998 में शादी की थी.
उसके बाद तो फिल्मों में ऐसी छाईं की आज भी बिना उनके आइटम नंबर लगे फिल्म पूरी नहीं होती.
उनका जन्म महाराष्ट्र के थाने में हुआ था.
उन्हें 'छैया-छैया', 'माही वे', 'काल धमाल' जैसे गानों से प्रख्याती मिली.
साल 2008 से मलाइका ने अपने पति अरबाज खान के प्रोडक्शन हॉउस से प्रोडक्शन में कदम रखा.