देखते ही देखते इंस्टा गेम की माहिर खिलाड़ी बन गईं कटरीना कैफ!
करन जौहर के जन्मदिन में इस ड्रेस में पहुंची कटरीना ने आलिया और उनके प्रेमी सिद्धार्थ संग ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी जो उनके फैंस का दिल जीत गई.
ताज़ा तस्वीरों से साफ है कि कटरीना ने इंस्टा पर अपना राज कायम करने की ठान ली है. ये है उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम तस्वीर जो उन्होंने अपने इंस्टा फॉलोअर्स के मंडे मोटिवेशन के लिए पोस्ट की है. लेकिन ये इकलौती तस्वीर नहीं है जिससे वे धमाल मचा रही हैं बल्कि इसके पहले की तमाम तस्वीरों में वे कुछ अलग करती नज़र आई हैं.
वहीं कटरीना ने करण को बेहद उम्दा अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक दिन देर से करण को जन्मदिन विश करते हुए लिखा कि वे किसी नई तस्वीर के साथ करण को बर्थडे विश करना चहाती थीं. विश करने के लिए उन्होंने इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
वहीं उन्होंने वापस से सलमान से अपने करीबी रिश्तों को जगजाहिर करते हुए उनकी बहन अलवीरा के साथ ये तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने अलवीरा को अपनी बेस्टी बताया.
वहीं बीते समय में ये उनकी सबसे धमाकेदार तस्वीर रही है. बताते चलें कि कटरीना और सलमान एक था टाइगर के सिक्वल टाइगर ज़िंदा है में एक साथ नज़र आने वाले हैं. इसी सिलेसिले में पहले सलमान ने कटरीना के साथ अपनी एक ऐसी ही तस्वीर अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की थी, जिसके जवाब में कटरीना ने ये तस्वीर अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की. तस्वीरें देखकर तो यही लगता है कि महज़ चंद दिनों पहले इंस्टा पर आईं कटरीना देखते ही देखते तस्वीरों के खेल की माहिर खिलाड़ी बन गई हैं.