IN PICS: प्रधानमंत्री ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, जम्मू कश्मीर में कुछ यूं मना आजादी का जश्न
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिन ने श्रीनगर में झंडा फहराया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अब जम्मू कश्मीर में हार मान ली है.
73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले किले की प्राचीर पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा फहराया. इसके बाद अपने देश के नाम संबोधन में उन्होंने 70 दिन की बड़ी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. यहां देखें देश के अन्य हिस्सों में कैसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए फ्री डीटीसी बस में सफर की घोषणा की.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस मुख्यालय में भी आज झंडा फहराया गया. यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिरंगा फहराया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार देश के विकास के लिए कड़े कदम उठाने से कभी पीछे नहीं हटेगी. पीएम ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के 10 हफ्ते के भीतर ही कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताते हुए लाल किले से कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए नयी चुनौतियां पेश करता है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को कदम उठाने चाहिए.
प्रधानमंत्री ने लाल किले से सैन्य सुधार की दिशा में भी बड़ा एलान किया. पीएम मोदी ने एलान किया कि तीनों सेनाओं के नेतृत्व के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाया जाएगा.