शादी के बाद पहली बार सामने आईं प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की तस्वीरें, आप भी देखिए
बताते चलें, इंस्टाग्राम पर जहां प्रिंस नरूला की फैन फोलाइंग 2.4 मिलियन है वहीं युविका की 1.8 मिलियन है. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी की इस फेवरेट जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. तभी तो इनकी इन तस्वीरों पर इतने लाइक्स और कमेंट्स आए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, प्रिंस और युविका का प्यार बिग बॉस के घर में परवान पर चढ़ा था जा कि शादी में बदल गया. फोटोः इंस्टाग्राम
दोनों एक-दूसरे को प्रपोज करने से लेकर शादी तक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे. आप भी देखिए इनकी लेटेस्ट तस्वीरें. फोटोः इंस्टाग्राम
युविका ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
युविका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि नजारा कैसा भी हो लेकिन मैं इसे तुम्हारे (प्रिंस) साथ देख रही हूं, ये इंपोर्टेंट हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बिग बॉस 9, रोडीज और स्प्लिस्टविला 8 जैसे रियलिटी शोज जीत चुके प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी की शादी के बाद की तस्वीरें सामने आ गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम