दुनिया के सबसे लंबे, वजनी और बड़े जानवरों के बारे में जानते हैं आप?
दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें शायद अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं जो कि जानवरों के नाम है. जी हां, कुछ ऐसे जानवर हैं जिन्हें दुनिया को सबसे बड़ा जानवर होने का खिताब मिला है. जानिए, इनके बारे में.
ज़ोरबा नामक डॉग जो कि इंग्लिश मास्टिफ़ है, लंदन का है. जोरबा को सबसे वजनी 343 पाउंड का होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल चुका है. फोटोः mindblowing
स्ट्वि नाम की बिल्ली को 48.5 इंच बड़ा होने का खिताब मिल चुका है. ये दो बार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. पहला दुनिया में सबसे लंबी घरेलू बिल्ली होने के लिए और दूसरा बिल्लियों के बीच सबसे लंबी पूंछ होने के लिए.फोटोः mindblowing
2010 में इस खरगोश को सबसे वजनी 55 पाउंड होने का गिनीज खिताब मिल चुका है. इसे ये खिताब दो बार मिल चुका है. फोटोः mindblowing
जॉर्ज नाम के इस डॉग को 2010 में दुनिया में सबसे लंबा जीवित डॉग 43 इंच होने का खिताब मिल चुका है. ये टस्कोन एरिजोना से है और अपने नाम दो रिकॉर्ड करवा चुका है. फोटोः mindblowing
उल्रिाक नामक बिल्ली को दुनिया की सबसे वजनी 30 पाउंड की होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिल चुका है. ये नार्वेजियन जंगलों से है और ये सामान्य वजन से दो गुना ज्यादा वजनी है. फोटोः mindblowing
इंग्लैंड की गोल्डी नामक गोल्ड फिश को सबसे बड़ी होने का खिताब मिल चुका है. इसकी लंबाई 15 इंच, चौड़ाई में 5 इंच और वजन 2 पाउंड हैं. फोटोः mindblowing
इसके बाद 2013 में ज़ीउस नामक डॉग को 44 इंच लंबा होने के कारण धरती पर सबसे लंबा डॉग होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब मिला. फोटोः mindblowing
सैन फ्रांसिस्को, सीए के एक कछुए सैमी को सबसे वजनी 115 पाउंड होने का खिताब मिल चुका है. फोटोः mindblowing