सोशल मीडिया पर छाई हुई है प्रियंका चोपड़ा की प्री-ब्राइडल शॉवर पार्टी की तस्वीरें, आप भी देखें
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा इतनी खूबसूरत नज़र आ रही थीं कि किसी की नज़रें उन पर से हट नहीं पा रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि इतने अमेजिंग लोगों के साथ अपना ये खास लम्हा सेलिब्रेट करके उन्हें बहुत मजा आया. जिन दोस्तों ने प्रियंका के लिए इस जश्न का आयोजन किया था उन्हें थैंक्यू बोलते हुए प्रियंका ने लिखा कि ये बहुत ही यादगार ब्राइडल शॉवर था जिसमें सारे नियम तोड़े गए. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में निक और प्रियंका ने एक दूसरे से सगाई कर ली थी. इसके लिए निक का परिवार इंडिया में प्रियंका के घर मुंबई आया था. यहीं पर परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों का रोका हुआ. अब जल्दी ही शादी रचाने वाले हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों में प्रियंका की चेहरे की चमक और खुशी साफ झलक रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि प्रियंका चोपड़ा की शादी किस डेट पर होगी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन ऐसी पार्टी देखकर लगता है कि वे जल्द इसी साल शादी कर लेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका के इस सेलिब्रेशन में प्रियंका हॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की. फोटोः इंस्टाग्राम
पार्टी में प्रियंका बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में दिखीं. उन्होंने डायमंड नेकलेस और न्यूड कलर हील्स से अपने लुक में चार चांद लगा लिए. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड से इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं. हाल ही में इसी मौके पर न्यूयॉर्क में उनकी प्री-ब्राइडल शॉवर पार्टी ऑर्गनाइज की गईं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस पार्टी में प्रियंका ना सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार संग पहुंची बल्कि उनकी ननद उनके बच्चे और सास भी इस पार्टी में मौजूद थे. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, प्रियंका ने खुद इसकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये पार्टी इनके दोस्तों ने आयोजित की थी. उनकी करीबी दोस्त मुबिना और अंजुला ने इस पार्टी को अरेंज किया. फोटोः इंस्टाग्राम
एक तस्वी़र में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस जोनास के साथ खड़ी हैं और ठहाके लगाकर हंसती हुई नज़र आ रही हैं. जश्न की ये तस्वीरें सारी कहानी बयां कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका ने ब्राइडल शॉवर में जमकर मस्ती की. दोस्तों संग नाचते हुए उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम