शाहरूख की बेटी सुहाना से भी ज्यादा हॉट है इस हीरोइन की बेटी, देखेंगे तो आप भी हो जाएंगे दीवाने
फोटोः फेसबुक
बॉलीवुड में अब स्टार डॉटर्स का जलवा है. शाहरूख की बेटी सुहाना खान, अमृता की बेटी सारा अली खान, चंकी पांडे की बेटी अन्नया आजकल छाई हुई हैं. अब इस फेहरिस्त में एक डॉटर का नाम और जुड़ गया है. फोटोः फेसबुक
विधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. फोटोः फेसबुक
दीपशिखा और विधिका दोनों ही अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक में पोस्ट करने से कोई गुरेज नहीं करती. फोटोः इंस्टाग्राम
फोटोः इंस्टाग्राम
आप भी देखिए, इन दोनों की कुछ और तस्वीरें. फोटोः इंस्टाग्राम
दीपशिखा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पगले तेरी भाभी है' में नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
दीपशिखा भी विधिका के साथ कई स्टनिंग फोटोज पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2012 में दीपशिखा ने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की. केशव एक्टर और मॉडल हैं. दीपशिखा और केशव फिल्म दूरियां में साथ नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
1997 में दीपशिखा की शादी जीत उपेंद्र से हुई थी. जीत और दीपशिखा के दो बच्चेी बेटी विधिका और बेटा विहान हैं. शादी के 10 साल बाद जीत और दीपशिखा का तलाक हो गया. फोटोः इंस्टाग्राम
विधिका अपनी मां दीपशिखा नागपाल की तरह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. विधिका और दीपशिखा अक्अर साथ में पोज देती नजर आती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
विधिका बालवीर टीवी शो के सेट पर भी नजर आ चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये कोई और नहीं बल्कि 'कोयला' फेम और बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट दीपशिखा की बेटी विधिका नागपाल है. फोटोः इंस्टाग्राम
विधिका ने मुंबई के Cathrdral विद्या स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. फोटोः इंस्टाग्राम