OMG! मगरमच्छ के मुंह में हाथ और सिर डाल दिया इस आदमी ने, जानें क्यों
सावन ने इस दौरान बिंदास अंदाज में कुछ ऐसे पोज भी दिए.
सावन ने ना सिर्फ मगरमच्छ के मुंह में हाथ डाला बल्कि मगरमच्छ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
इन तस्वीरों को देखिए कैसे बिंदास होकर सावन मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डाल रहा है.
इस शो को देखने कई टूरिस्ट पहुंचे.
सावन ने इस दौरान इस मगरमच्छ के साथ अपनी दोस्ती के कई कारनामे दिखाएं.
इस शो में एक जू में परफॉर्म करने वाले व्यक्ति नाकौन सावन ने इस मगरमच्छ के साथ अपनी परफॉर्मेंस दिखाई.
दरअसल, थाईलैंड में हाल ही में क्रोकोडाइल शो हुआ. इस शो की तस्वीरें देख आप भी दंग रह जाएंगें.
आज हम आपको कुछ ऐसी ही हैरतअंगेज तस्वीरें दिखा रहे हैं जिसमें एक आदमी मगरमच्छ के साथ करतब कर रहा है.
अक्सर लोग अपने पालतू जानवरों के साथ खेलते हुए खूब तस्वीरें खिंचवाते हैं लेकिन क्या कभी आपने मगरमच्छ को किसी को पालते हुए देखा है? सभी फोटोः गेटी इमेज