बालाकोट एयर स्ट्राइक को इस तरह उतारा गया साड़ी पर, तस्वीरें कर देंगी आपको हैरान
बताते चलें, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा शहर में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले में एक बस पर विस्फोटकों से लदी एसयूवी से आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
बता दें, इससे पहले राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगर शहर के गोपाल सहारण नाम के एक व्यक्ति ने पुलवामा हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों के नाम सहित 71 शहीद सैनिकों के नाम का टैटू अपने बदन पर गुदवाया था.
उन्होंने कहा कि इस साड़ी से जो भी फायदा होगा वो सब शहीद जवानों के परिवार को दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस साड़ी को लेकर प्रतिक्रिया अच्छी रही है. हमें देश भर से ऑर्डर मिल रहे हैं.
ऐसा करके मिल के डायरेक्टर मनीष अपने और अपने कार्यकर्ताओं की तरफ से जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.
इस साड़ी से मिल को जो भी फायदा होगा उसे शहीदों के परिवार के लिए दान दिया जाएगा.
पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सूरत की इस मिल में एक साड़ी डिजाइन की गई है जिसमें बालाकोट एयर स्ट्राइक को उभारा गया है.
मिल के डायरेक्टर का कहना है कि हमने इन साड़ियों में अपनी रक्षा की ताकत को चित्रित किया है. हमने जवानों की ताकत, नए टैंक, तेजस और अन्य को दिखाया है.
गुजरात की अन्नापूर्णा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने ये कारनामा किया है.
इसी के चलते एक साड़ी डिजाइनर कंपनी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को साड़ी पर एक डिजाइन के माध्यम से बयां किया है.
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर 26 फरवरी को भारतीय सेना ने बम गिराए थे. इस पूरी घटना से भारतीयों का जोश बहुत बढ़ गया है. सभी फोटोः ट्विटर ANI और ट्विटर वीडियो