मुंबई की घाटकोपर इलाके की बिल्डिंग पर गिरा चार्टर्ड प्लेन, इलाके में हुई अफरा-तफरी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चार्डर्ट प्लेन क्रैश हो गया जिसमें चार पांच की मौत हो गई है.
प्लेन के क्रैश होकर बिल्डिंग से टकराने के बाद जो धमाके जैसी आवाज़ हुई उससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. फोटोः Twitter ANI
आपको बता दें कि चार्टर्ड विमान में सीएम से राज्यपाल जैसे अहम व्यक्ति सफर करते हैं और ये प्लेन ट्विन इंजन यानी दो इंजनों वाला होता है. ऐसे में अगर एक इंजन काम करना बंद कर दे तो दूसरे इंजन को इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि क्या प्लेन के दूसरे इंजन ने बी काम करना बंद कर दिया था. प्लेन के ब्लैक वॉक्स के मिलने के बाद भी सही वजह का पता चल पाएगा. फोटोः Twitter ANI
मौके पर मौजूद राजीव की मौत हुई है जिनकी जेब से एक टेप निकली है. इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं वो यहां काम करने वाले कोई मज़दूर रहे होंगे. फोटोः Twitter ANI
उन्होंने आगे कहा कि पायलट ने सूझबूझ से ऐसी जगह पर प्लेन को उतारने की कोशिश की जिसकी वजह से कम से कम लोगों की मौत हुई. फोटोः Twitter ANI
कांग्रेस ने नेता ने कहा कि यूपी सरकार के विमान के क्रैश होने से प्लेन में सवार तीन लोगों के अलावा चार लोगों की मौत हुई है. फोटोः Twitter ANI
विमान की टक्कर के बाद बिल्डिंग में आग लग गई. 4 फायर इंजीनियर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. फोटोः Twitter ANI
पहले ये विमान सड़क पर गिरा और बाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया. फोटोः Twitter ANI
क्रैश होने के बाद ये प्लेन मुंबई की घाटकोपर इलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया. जानकारी के अनुसार ये चार्टर्ड प्लेन सर्वोदय हॉस्पिटल के पास गिरा है.