हैरतअंगेज! इस आदमी की आंख से 15 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा निकाला डॉक्टर्स ने
डॉक्टर्स मानते हैं कि ये दुर्लभ मामलों में से एक हैं क्योंकि आंख के अंदर काटने वाले मच्छर आम नहीं है. इस मामले में मच्छर का लार्वा रक्त में प्रवाह हो रहा है और शरीर के अंदर ये बढ़ना शुरू हो गया है. फोटोः यूट्यूब
डॉक्टर्स ने बताया कि यदि ऑपरेशन करके इस पुरुष की आंख से इस कीड़े को नहीं निकालते तो वो कभी देख नहीं पाता. हालांकि अभी ये पुरुष रिकवर कर रहा है. फोटोः यूट्यूब
कर्नाटक में रहने वाले इस 60 साल के पुरुष की आंख से डॉक्टर ने कीड़ा निकाला. इस कीड़े को 'वुचेरेरिया बैंक्रॉफ्टी' के रूप में पहचाना गया था. ये कीड़ा लिम्फैटिक फिलीरियासिस डिस्ऑर्डर होने का प्रमुख कारण है. फोटोः यूट्यूब
ये मामला इंडिया के कर्नाटक का है. जानिए, कैसे एक आदमी की आंख से ये कीड़ा निकाला गया. फोटोः यूट्यूब
बहुत से ऐसे अजीब मामले सुनने में मिलते हैं जब शरीर के अलग-अलग हिस्सों से जिंदा या मरे कीड़े निकलते हैं. इन्हीं में से एक और मामले के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. फोटोः यूट्यूब
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी की आंख में से डॉक्टर्स 15 सेंटीमीटर लंबा जिंदा कीड़ा निकाल रहे हैं. फोटोः यूट्यूब