क्यूटनेस ओवरलोडिड है इन स्टार किड्स में, तस्वीरों में देखिए इनका भोलापन
आपको बात दें, अफगान मूल की रहने वाली रोया अदनान की तीसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम )
मशहूर गायक अदनान सामी की 1 वर्षीय बेटी मेदिना सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर तो नहीं हैं लेकिन क्यूटनेस में सबको पीछे छोड़ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम )
इस फेहरिस्त में निर्देशक करण जौहर के ट्विंस रूही और यश को कैसे भूल सकते हैं. दोनों बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
ये है प्यारी सी जीवा. क्रिकेटर धोनी सिंह की बेटी जीवा अपनी क्यूटनेस से धोनी के फैंस का अक्सर दिल जीतती रहती है. फोटो: इंस्टाग्राम
इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम है करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का. तैमूर ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि मीडिया में भी बहुत पॉपुलर है. तैमूर पापाराजी का भी फेवरेट स्टार किड है.फोटो: इंस्टाग्राम
हाल ही में एशा देओल ने 7 महीने बाद अपनी बेटी राध्या की तस्वीर पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. ये तस्वीर देखते ही देखते रातभर में पॉपुलर हो गई. फोटो: इंस्टाग्राम
इस फेहरिस्त में शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा को कैसे भूल सकते हैं. अक्सर क्यूट मीशा प्ले स्कूल आते-जाते कैमरे में कैद हो जाती हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
तुषार कपूर के बेटा लक्ष्य भी इनोसेंसी में किसी से कम नहीं. फोटो: इंस्टाग्राम
वहीं तैमूर की कजिन इनाया भी बहुत क्यूट है. सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू भी काफी चर्चा में रहती है. फोटो: इंस्टाग्राम
तैमर और इनाया को अक्सर साथ खेले देखा जा सकता है. फोटो: इंस्टाग्राम
ये हैं रितिक रोशन और सुजेन खान के दोनों बेटे रिहान और रिधान जो कि काफी इनोसेंट हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
शाहरूख खान के बेटे अब्राहिम की क्यूटनेस भी देखते ही बनती है. फोटो: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में ऐसे कई पेरेंट सेलिब्रिटी हैं जो काफी एक्टिव हैं. लेकिन कुछ सेलेब्स के बच्चे उनसे भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. जी हां, इसकी वजह है उनकी क्यूटनेस. आज हम आपको ऐसे स्टा्र किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी क्यू्टनेस के कारण काफी चर्चा में रहते हैं. फोटो: इंस्टाग्राम