बर्फ से पूरा जम गया है नियाग्रा फॉल, देखें बेहद खूबसूरती तस्वीरें
आप भी देखिएं ये खूबसूरत नए और पुराने नियाग्रा फॉल की तस्वीरें.
हालांकि ये तस्वीरें नियाग्रा फॉल की अलग-अलग साल की हैं. जो ये बताती हैं कि हर साल सर्दियों में नियाग्रा फॉल एकदम अलग ही दिखाई देता है.
इस बार के जमे हुए नियाग्रा फॉल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.
नियाग्रा फॉल के आसपास भी हर ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है. ये नजारे बेहद चौंकाने वाले हैं.
तस्वीरों में देखिए कैसे सर्दियां आते ही अमेरिका के न्यूयॉर्क और कनाडा के ओंटारियो प्रांतों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बहने वाला नियाग्रा फॉल बर्फ में बदल जाता है.
लेकिन इसकी खूबसूरती अभी भी बरकरार है. जमने के बाद ये नजारे किसी सीनिक ब्यूटी से कम नहीं.
जी हां. इस बार भी नियाग्रा फॉल के बर्फ में बदलने या यूं कहें कि जमने के कारण हर ओर इसकी चर्चा हो रही है.
यूं दुनियाभर में नियाग्रा फॉल की खूबसूरती की चर्चा हमेशा होती है लेकिन इस बार भी इसकी फिर से चर्चा का कारण है सर्दियां. सभी फोटोः गेटी इमेज