जहां मौका मिलता है योग शुरू कर देती है ये महिला, नाव तक में कर रही है योग
युवाओं को प्रेरणा देने के लिए नैंसी ने हर तरह का आसन करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, नैंसी कई सेलेब्स को योग सिखाती हैं. वे खुद भी रोजाना घंटों तक योगाभ्यास करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
योग के जरिए नैंसी ने अपनी बेहद शानदार और फ्लैक्सिबल बॉडी बना ली है. फोटोः इंस्टाग्राम
नैंसी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा हुआ है कि मेरा शरीर मंदिर है और आसन मेरी प्रार्थना. फोटोः इंस्टाग्राम
नैंसी योग का कोई भी आसन आसानी से कर लेती हैं. इन्हें आसानी से चक्रासन करते हुए देखा जा सकता है. फोटोः इंस्टाग्राम
आजकल फिटनेस का हर कोई दीवाना है. आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जो योग की दीवानी है. फोटोः इंस्टाग्राम
नैंसी सिंह सेलिब्रिटी योग टीचर भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये महिला कोई और नहीं बल्कि योगिनी नैंसी सिंह हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नैंसी को आप पेड़ पर लटकते हुए भी योग करते देख सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, नैंसी ने नाव से लेकर दीवार तक में हवा में योग करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम