कमजोर दिल वाले हैं तो इन डरावने पुतलों को ना देखें
सारा सिटकिन ने इन पुतलों के लिए अपनी एक वेबसाइट भी डिजाइन की है.
इन भद्दे चेहरों को देखकर बेशक आपको घिन्ने आए लेकिन ये भी सच है कि इन्हें बनाने में बहुत मेहनत लगती है. फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात ये है कि ये देखने में एकदम असल जान पड़ते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सारा ये बिल्कुल नहीं मानती कि वे हॉरर आर्ट करती हैं बल्कि वे कहती हैं कि इंसाल का एक चेहरा कुछ ऐसा भी हो सकता है. फोटोः इंस्टाग्राम
कटा सिर, अजीब चेहरे, घूमी हुई मुंडी इस तरह के पुतलों की इस एक्जिबिशन में भरमार होती है. फोटोः इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में इन्हीं पुतलों का इस्तेमाल किया जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
सारा इन पुतलों की एक्जिबिशन भी लगाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इतनी डरावनी हैं ये तस्वीरें कि एकबार तो आप भी देखकर डर जाएंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
आर्टिस्ट सारा सिटकिन ने ऐेसे ही पुतलों की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जानते हैं उन्हें कैसे बनाया जाता है? फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर आपने हॉरर फिल्मों में अजीबो-गरीब चेहरे देखे होंगे? फोटोः इंस्टाग्राम
ये पुतले और मास्क आपको समुद्री लुटेरों पर आधारित फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की याद दिला देगी. फोटोः इंस्टाग्राम